धारावी पुलिस थाने की पुलिस निरीक्षक वाणी मैडम ने की पत्रकार से बदसलूकी,बेवजह दे दी जेल में बंद करने की धमकी,झाड़ा वर्दी का रोब!! अनिल सकपाल-फिलहाल देशसहित पूरे महाराष्ट्र राज्य में कोरोना पैनडयामिक की वजह से स्थिति बहोत बिगड़ी हुई है,पूरे राज्य के हालात भी नाजुक बने हुए है।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके साथी मंत्रीगण इस स्थिति से उभरकर इस स्थिति पर बखूबी नियंत्रण लाने की कोशिश कर रही है। कुछ दिनों पहले बांद्रा रेलवे टर्मिनस पर अफवाह के चलते मजदूरों की भारी भीड़ यहां पर उमड़ पड़ी थी,इस अफवाह को फैलानेवालों उपद्रवी समाजकंटकों को इस मामले छानबीन करके गिरफ्तार भी किया गया था।लेकिन यहां उमड़ी हुई मजदूरों की भीड़ को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए हल्का फुल्का लाठिमार पुलिस प्रशासन को करना पड़ा था।लेकिन मजदूरों की लॉकडाउन के चलते रोजगार खत्म होने की समस्या और उनकी अपने गाँव जैसे यूपी,एमपी,राजस्थान,बिहार,प.बंगाल,जाने की मंशा को देखकर महाराष्ट्र सरकार की तरफ से गंभीरता से इस वाकया का संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और मंत्रीगणों में चर्चा होकर महाराष्ट्र में जीवनयापन करन...